गाय-भैंस नहीं सांप पालते हैं लोग! स्नेक विलेज के नाम से मशहूर है ये जगह

07 August 2023

By: aajtak.in

सांप को देखकर ही हर कोई डर जाता है.

अगर गलती से भी किसी जहरीले सांप ने काट लिया तो किसी भी व्यक्ति का बचना मुश्किल हो जाता है.

दुनिया में एक ऐसा देश भी है जिसके जिसिकियाओ नाम के गांव में एक से बढ़कर एक जहरीले सांपों को पाला जाता है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इन जहरीले सांपों की खेती परंपरागत चिकित्सा के लिए की जाती है.

हर साल वसंत ऋतु में सांपों का प्रजनन शुरू होता है और इन्हें अच्छे से पाला पोसा जाता है और फिर सर्दियों में इन्हें बेच दिया जाता है.

सांप के मीट  और जहर से दवा और स्किन से बैग बनाए जाते हैं.

चीन के इस गांव को दुनिया स्नेक विलेज के नाम से जानती है. 

आज लगभग इस गांव के हर घर का पेशा सांप पालना बन चुका है.