टमाटर के रेट में लगातार इजाफा देखा जा रहा है. कई राज्यों में इसकी कीमत 150 रुपये किलो के पार चली गई है.
आम आदमी की रसोई से लेकर रेस्टोरेंट के बर्गर से भी टमाटर गायब होने लगा है.
बढ़े हुए टमाटर के रेट से किसानों को फायदा होने की छिटपुट घटनाएं भी सामने आ रही हैं.
छत्तीसगढ़ के धमतरी के किसान अरूण कुमार साहू 150 एकड़ के अलग-अलग खेतों से रोजाना 6 से 7 सौ कैरेट टमाटर मार्केट में सप्लाई कर रहे है.
इससे उन्हें रोजाना 10 लाख रुपए से अधिक की आय हो रही है.
वे अपने खेतों में बैगन की जड़ में ग्राफ्टिंग कर टमाटर की बंपर पैदावार ले रहे है.
अरूण वर्तमान में सब्जी विक्रेताओं को 60 रुपए प्रति किलो यानी 1500 रूपए प्रति कैरेट की दर से टमाटर बेच रहे है.