आप अपने किचन गार्डन में तरह-तरह के फल और सब्जियां उगा सकते हैं.
आज हम आपको घर में चेरी टमाटर उगाने का तरीका बता रहे हैं.
सबसे पहले अपने नजदीकी किसी नर्सरी या बीज की दुकान पर जाएं और स्थानीय जलवायु को देखते हुए कुछ अच्छी गुणवत्ता वाले चेरी टमाटर के बीज खरीद लें.
अब एक बड़े साइज का गमला लें. इसमें खाद मिक्स की हुई मिट्टी डालें. फिर, बीज को मिट्टी की ऊपरी परत से लगभग 2-3 इंच नीचे बोएं.
बीज बोने के तुरंत बाद 1-2 मग पानी डालें. आप हर रोज इसमें लगभग 1 मग डालें और कोशिश करें कि पौधों को सीधे धूप में न रखें.
चेरी टमाटर के पौधे बहुत आसानी से बढ़ते हैं इसलिए इसे उगाना कठिन नहीं है.
बता दें, फल के छोटे आकार के कारण चेरी टमाटर के पौधे पर फल लगने में लगभग 55 से 65 दिन का समय लग सकता है.