cow 1

दुधारू गाय-भैंस खरीदने पर ना करें ये गलती, नहीं तो होंगे धोखाधड़ी के शिकार

AT SVG latest 1

13 Aug 2024

cow bu

किसान कई बार दुधारू गाय-भैंस खरीदने के दौरान ठगी का शिकार हो जाते हैं. इसलिए दुधारू पशुओं को खरीदने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. 

Image: Pinterest

Cow milk 1

दुधारू गाय-भैंस खरीदने से पहले उनके अयन और थनों को अच्छे से चेक करें और इस बात का पता लगाएं कि कहीं उन्हें थनैला रोग तो नहीं है, क्योंकि थनैला रोग से पीड़ित पशुओं के थनों में गांठ और सूजन होती है. 

Image: Pinterest

buffalo 2

कुछ व्यापारी दुधारू पशुओं के अयन में हवा भरवा देते हैं. इसलिए गाय-भैंस के फूले लग रहे अंगों को दबाकर चेक करें. 

Image: Pinterest

cow buf

गाय-भैंस खरीदने से पहले सरकारी फार्मों या प्रजनन संबंधी शोध केन्द्रों और कमर्शियल डेरी फार्मों से उनके जन्म, प्रजनन से लेकर दूध उत्पादन का रिकॉर्ड मांगें.

Image: Pinterest