छत्तीसगढ़ का यह किसान खरीद रहा 7 करोड़ का हेलिकॉप्टर

Success Story

02 July 2023

By: Aajtak.in

छत्तीसगढ़ के बस्तर में किसानी करने वाले डॉ. राजाराम त्रिपाठी खेतों की देखभाल के लिए हेलीकॉप्टर खरीदने जा रहे हैं.

सफेद मूसली और काली मिर्च की खेती करने वाले डॉ. राजाराम त्रिपाठी कई बार सर्वश्रेष्ठ किसान पुरस्कार से सम्मानित हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, राजाराम 7 करोड़ रुपये में नया हेलीकॉप्टर खरीदने जा रहे हैं. उन्होंने एक विदेशी कंपनी से डील की है.

राजाराम त्रिपाठी मां दंतेश्वरी हर्बल समूह के सीईओ हैं और उनकी कंपनी का सालाना टर्नओवर करीब 25 करोड़ रुपये है.

रिपोर्ट के मुताबिक, त्रिपाठी 400 आदिवासी परिवार के साथ मिलकर एक हजार एकड़ जमीन में सामूहिक खेती कर रहे हैं.

त्रिपाठी अपने खेतों और आसपास के इलाकों में इस हेलिकॉप्टर के जरिए फसलों पर दवा और कीटनाशक का छिड़काव करना चाहते हैं.