सर्दियां शुरू होने से पहले बदल लें गमले की मिट्टी, नहीं तो रुक सकती है पौधे की ग्रोथ

19 Oct 2024

Credit: Pinterest

सर्दियां दस्तक दे रही हैं, ऐसे में अगर आपके घर में पेड़-पौधे हैं तो सर्दियों में उनका खास ध्यान रखना जरूरी है.

Credit: Pinterest

सर्दियों में तापमान गिरने लगता है, ऐसे में पौधे की देखभाल की जरुरत होती है.  ऐसा नहीं करने पर आपके पौधे की ग्रोथ रुक सकती है.

Credit: Pinterest

सबसे पहले ये ध्यान रखें कि सर्दियां शुरू होने से पहले गमले की मिट्टी जरुर बदल लें.

Credit: Pinterest

गर्मियों और मॉनसून के दौरान मिट्टी में कई बार जल जमाव हो जाता है, जिससे पोषक तत्वों की कमी हो सकती है.

Credit: Pinterest

गर्मियों और मॉनसून के दौरान मिट्टी में कई बार जल जमाव हो जाता है, जिससे पोषक तत्वों की कमी हो सकती है.

Credit: Pinterest

मिट्टी बदलते समय हमेशा नई मिट्टी का चयन करें. नई मिट्टी में बालू, काउडंग, और वर्मीकम्पोस्ट होनी चाहिए.

Credit: Pinterest

मिट्टी बदलने के बाद ये ध्यान रखें कि पौधे को पर्याप्त घूप मिल रही हो.

Credit: Pinterest

इससे मिट्टी में नमी बनी रहती है और पौधे की जड़ें सही तरीके से सांस ले सकती हैं. इसके अतिरिक्त, गमले के आकार और अच्छी पानी निकासी पर भी ध्यान देना चाहिए. 

Credit: Pinterest

छोटे पौधों के लिए अधिक बड़े गमले का प्रयोग नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे पौधे की जड़ें फैल नहीं पातीं और ग्रोथ रुक सकती है.

Credit: Pinterest