कपूर लगभग हर घर में प्रयोग में लाया जाता है.
पूजा पाठ में तो खास तौर पर इसका इस्तेमाल होता है.
ज्यादातर लोगों को लगता है कि कपूर सिर्फ केमिकल्स से बना होता है.
हालांकि, वर्तमान समय में प्रचलित कपूर केमिकल्स के ही बने होते हैं.
कपूर एक विशालकाय पेड़ से प्राप्त होता है, इसका मेडिसिनल वैल्यू कमाल का होता है.
कपूर का वृक्ष एशिया के विभिन्न भागों में मसलन भारत, श्रीलंका, चीन, जापान, मलेशिया, कोरिया, ताइवान, इन्डोनेशिया आदि देशों में पाया जाता है.
कपूर के वृक्ष की लम्बाई 50 से 100 फीट तक होती है. इसका पुष्प,फल और पत्तियां देखने में आकर्षक लगती हैं.
इसकी लकड़ियों का उपयोग फर्नीचर बनाने में भी किया जाता है.