भैंसों में पोषक तत्वों की कमी को पूरा करने के लिए और उन्हें बीमारियों से बचाने के लिए पोषण से भरपूर पशु चारा की जरूरत होती है.
कई पशुपालक भैंस का पालन तो कर लेते हैं लेकिन भैंसो के सही पोषण की जानकारी उनके पास नहीं होती है.
ऐसे में यह भी जानना जरूरी है कि किस मात्रा में, किस पशु आहार को, कब और कितनी बार देना है.
ये सभी जानकारियां इस भैंस पोषाहार मोबाइल ऐप(Buffalo Nutrition App) में मौजूद हैं.
भैंस का चारा बनाने में नमक और पानी की मात्रा की जानकारी भी पशुपालकों को इस मोबाइल एप के माध्यम से दी जाती है.
यह ऐप भैंसों में पोषण की कमी से होने वाली बीमारियों, उनके लक्षण और इलाज की जानकारी भी देता है.
इस मोबाइल एप पर भैंसों के साथ-साथ उनके नवजात पशुओं की देखभाल से जुड़ी जानकारी भी उपलब्ध होगी.
इसकी मदद से भैंसों के अच्छे स्वास्थ्य के साथ-साथ बेहतर मात्रा में दूध उत्पादन करने में मदद मिलेगी.
किसान और पशुपालक चाहें तो Google Play Store पर जाकर भैंस पोषण या भैंस पोषण को डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं.