देश के किसान अब परंपरागत फसलों की खेती को छोड़कर बागवानी फसलों की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं.
बिहार में बागवानी को बढ़ावा देने के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है.
बिहार सरकार एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत कटहल की खेती के लिए किसानों को 50 प्रतिशत सब्सिडी दे रही है.
राज्य सरकार ने कटहल की खेती के लिए इकाई लागत 60,000 रुपये प्रति हेक्टेयर तय की है.
इस पर किसानों को 50 फीसदी यानी 30,000 रुपये की सब्सिडी मिलेगी.
मसलन बिहार के किसान अपनी जेब से सिर्फ 30 हजार रुपये खर्च करके कटहल की खेती कर सकते हैं.
इसके लिए किसान बागवानी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट https://horticulture.bihar.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.