c37ddfe32c811d14a392f6e6042c5da0

स्ट्रॉबेरी की खेती से होगी बढ़िया कमाई, किसानों को सरकार दे रही सब्सिडी

AT SVG latest 1

24 July, 2024

Credit: Pinterest

1cac37c5520085aba52654b18beb225a

अगर आपको भी खेती-किसानी का शौक है तो आप स्ट्रॉबेरी की खेती कर सकते हैं.

Credit: Pinterest

2f7c1bd0949d5c07ef88e64d4e0572f5

आजकल लोग नई-नई तकनीक सीखकर खेती के फील्ड में अपना करियर बना रहे हैं.

Credit: Pinterest

3d37ebf577acd1d3ae1b5e93b5f7e670

बिहार सरकार की तरफ से मुख्यमंत्री बागवानी विकास मिशन योजना के तहत किसानों को सब्सिडी दी जाती है.

Credit: Pinterest

5e98ad41081a314aca9e58469d3f91fb

इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको https://horticulture.bihar.gov.in/ पर जाना होगा. 

Credit: Pinterest

7e5ed9903dfd7e76e19a8dd2c811f7d4

कोई भी 18 साल से ज्यादा उम्र का व्यक्ति इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है.

Credit: Pinterest

81c656ccd4df747d0c3d2486f5f262a7

स्ट्रॉबेरी एक ठंडे प्रदेश में होने वाला फल है.  इसकी खेती के लिए बलुई दोमट मिट्टी सबसे बेहतर है. 

Credit: Pinterest

808059e4e0aee1a5b2bc131a69ff881b

खेत में स्ट्रॉबेरी के पौधे लगाने से पहले 3 से 4 बार जुताई कर लें और इसमें पोटाश और फास्फोरस भी मिट्टी परीक्षण के आधार पर मिलाए.

Credit: Pinterest

133faf6865d3a624985b4be44a5c1026

स्ट्रॉबेरी की खेती सितम्बर से नवम्बर तक की जा सकती है. लेकिन इसे आप पॉली हाउस में किसी भी महीने में लगा सकते हैं.

Credit: Pinterest

bcd42a06891954b53f4956bd6cf84f19

स्ट्रॉबेरी के पौधे लगाने के 45 दिन बाद इसमें फल आना शुरू हो जाता है. इसे बेचकर आप लाखों कमा सकते हैं.

Credit: Pinterest