अब बिहार में भी होगी स्ट्रॉबेरी की खेती, सरकार दे रही बंपर सब्सिडी

15  July, 2023

By: aajtak.in

आमतौर पर ठंडे इलाकों में उगाई जाने वाली स्ट्रॉबेरी अब बिहार के खेतों में भी लहलहाएगी. 

राज्य सरकार द्वारा चलाई गई एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत किसानों को स्ट्रॉबेरी की खेती पर सब्सिडी दी जा रही है.

राज्य के किसानों को स्ट्रॉबेरी फल की खेती के लिए 40 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है.

 इसके लिए सरकार द्वारा इकाई लागत एक लाख 25 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर रखी गई है. 

ऐसे में किसानों को 40 प्रतिशत सब्सिडी के हिसाब से सरकार द्वारा 50 हजार रुपये की सब्सिडी दी जाएगी.

अगर आप बिहार के किसान हैं तो राज्य सरकार के बागवानी विभाग के पोर्टल (http://horticulturebihar.gov.in/) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

 किसान अधिक जानकारी के लिए अपने जिले के कृषि या बागवानी विभाग के कार्यालय में भी संपर्क कर सकते हैं.