⁠मछली पालन के लिए बेस्ट हैं मछलियों की ये 4 खास वैरायटी

19 August 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

बीते कुछ वर्षों में मछली पालन व्यवसाय में काफी वृद्धि देखने को मिली है.

Credit: Pinterest

मछली पालन से अब मुनाफा भी अच्छा होता है.

Credit: Pinterest

मछली पालन करने वाले लोगों को कुछ खास क्वालिटी की मछलियों के बारे में जरूर जानना चाहिए.

Credit: Pinterest

सबसे पहले बात करते हैं- रोहू की. भारत में सबसे अधिक रोहू मछली पाली जाती है. इसकी मांग भी बहुत है.

Credit: Pinterest

फिर बारी आती है- कतला की. यह मछली हमारे देश में खूब पाली जाती हैं. मछली खाने वाले लोग इसे बहुत पसंद करते हैं.

Credit: Pinterest

झींगा मछली को भी बहुत पसंद किया जाता है. समुद्र किनारे बसे शहरों में इसके कई तरह के व्यंजन परोसे जाते है. 

Credit: Pinterest

अब बात करते हैं- कालबासु मछली की. इसे भी लोग बड़े पैमाने पर पालते हैं. मार्केट में इसकी डिमांड काफी है.

Credit: Pinterest