21 July 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
बकरियों का खान-पान ज्यादा खर्चीला नहीं होता. साथ ही खाने में भी कोई नखरे नहीं होते हैं.
Credit: Pinterest
अगर आप चाहते हैं कि आपकी बकरियों की ग्रोथ अच्छी और तेजी से हो तो उनके चारे में कुछ खास चीज मिला दें.
Credit: Pinterest
बकरियां बड़े पशुओं की तरह एक बार में पेट भर कर नहीं खातीं. वे थोड़ा-थोड़ा करके दिन भर में 4-5 बार में खाती हैं.
Credit: Pinterest
जब भी आप बकरियों को सूखा चारा दें, तो उसमें अरहर, चना और मटर की भीसा यानी इनका आटा मिला दें.
Credit: Pinterest
इन सारी चीजों का भूसा सीधे ना दें, बल्कि इन्हें गेहूं के भूसे के साथ मिलाकर दें.
Credit: Pinterest
इसके अलावा मूंग, उड़द की सूखी पत्तियां और सूखी हुई बरसीम भी खिला सकते हैं.
Credit: Pinterest
साथ ही लोबिया, मक्का, चरी, रिजका और नेपियर को सुखाकर बकरियों को खिलाएं.
Credit: Pinterest
इसके साथ ही जौ, बाजरा, सरसों, अलसी, तिल और मूंगफली की खल भी खाने को दें.
Credit: Pinterest