बाल्टी भर-भर दूध देती हैं गाय की ये नस्लें, जानें 6 बेस्ट देसी ऑप्शन

11 अगस्त 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

अगर आप गाय का पालन करने की सोच रहे हैं तो कुछ खास नस्ल की गायों को पालना आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है. ये खास नस्ल की गायें आपके दूध में मुनाफे को बढ़ाने में काफी मदद कर सकती है. आइए जानते हैं ये खास नस्लों की गाय कौन सी हैं.

Photo: Pixabay

यह देसी नस्ल की गाय है, यह ज्यादा दूध देने की खासियत के लिए जानी जाती है. गिर गाय एक दिन में लगभग 10 से 12 लीटर दूध देने की क्षमता रखती है. 

गिर गाय 

Photo: Pixabay

साहिवाल नस्ल की देसी गाय एक दिन में लगभग 10 से 16 लीटर दूध देने के लिए जानी जाती है. यह गाय कठोर मौसम में भी आसानी से ढल जाती है.

साहिवाल गाय

Photo: Pixabay

राठी गाय को दूध के पालन के लिए अच्छा माना जाता है. यह आमतौर पर लगभग 7 से 12 लीटर तक दूध देने के लिए जानी जाती है. यह गाय गर्म और कठोर मौसम में भी ढल सकती है. 

राठी गाय

Photo: Pixabay

यह गाय शरीर से गहरे लाल रंग की होती है, इसे दूध के पालन के लिए अच्छा माना जाता है. लाल सिंधी गाय प्रतिदिन लगभग 12 से 20 लीटर दूध देने के लिए जानी जाती है.

लाल सिंधी गाय

Photo: Pixabay

कांकरेज नस्ल की गाय किसानों की पसंदीदा होती है, यह गाय एक दिन में लगभग 6 से 10 लीटर दूध देने के लिए जानी जाती है.

कांकरेज गाय

Photo: Pexels

थारपारकर गाय एक दिन में लगभग 10 से 15 लीटर दूध देने के लिए जानी जाती है. यह गाय गर्मी और सर्दी दोनों मौसम में आसानी से रह सकती है.

थारपारकर गाय

Photo: Pixabay