सर्दियों में केले की फसल में कई रोग का खतरा, जानें लक्षण और बचाव के उपाय

24 Dec 2024

Credit: Pinterest

भारत एक कृषि प्रधान देश है. यहां एक बड़ा वर्ग खेती-किसानी से अपना जीवन यापन करते हैं.

Credit: Pinterest

वहीं, केले की खेती से किसान काफी ज्यादा मुनाफा कमाते हैं.  लेकिन अक्टूबर-नवंबर के महीने में केले के फलों में रोग लगने का भी खतरा बढ़ जाता है.

Credit: Pinterest

इन दो महीनों में केले के फल में पीला सिगाटोका रोग, काला सिगाटोका और पनामा विल्ट रोग का खतरा बना रहता है. जो फफूंद जनित रोग है, जिसकी पहचान और प्रबंधन करना किसानों के लिए बहुत जरूरी होता है. 

Credit: Pinterest

इस रोग के फल में लगने के कारण किसानों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ता है. ऐसे में आज हम आपको इस रोग से फसलों को बचाने के उपाय बता रहे हैं. 

Credit: Pinterest

क्या है इन रोगों के लक्षण

Credit: Pinterest

इस रोग के कारण केले के नए पत्ते के ऊपरी भाग पर हल्का पीला दाग या धारीदार लाईन के रूप में दिखता है. बाद में ये धब्बे बड़े और भूरे रंग के हो जाते हैं, जिनका केंद्र हल्का कत्थई रंग का होता है. इस रोग के लगने से फलों के उत्पादन पर असर पड़ता है.

पीला सिगाटोका

Credit: Pinterest

इस रोग के कारण केले के पत्तियों के निचले भाग पर काला धब्बा, धारीदार लाईन के रूप में होता है. ये बारिश के दिनों में अधिक तापमान होने के कारण फैलता है और इसके प्रभाव से केले पकने से पहले ही पक जाते हैं, जिसके कारण किसानों को उचित लाभ नहीं मिल पाता है.

काला सिगाटोका

Credit: Pinterest

अचानक पूरे पौधे का सूखना या नीचे के हिस्से की पत्ती का सूखना इस रोग का प्रमुख लक्षण है. इस रोग के लगने पर पत्तियां पीली होकर रंगहीन हो जाती हैं, जो बाद में मुरझा कर सूख जाती हैं. उसके बाद तने सड़ जाते हैं और अंदर से सड़ी मछली की दुर्गंध आती है.  

पनामा विल्ट

Credit: Pinterest

इस बीमारी से केले को बचाने के लिए सिगाटोका और पनामा विल्ट रोग से बचाव के लिए प्रतिरोधी किस्म के पौधे लगाएं. इसके साथ ही खेत में खरपतवार न होने दें.. खेत से अधिक पानी जमा न होने दें और 1 किलो ट्राईकोडर्मा विरिडे को 25 किलो गोबर खाद के साथ प्रति एकड़ की दर से मिट्टी में मिला दें

Credit: Pinterest

काला सिगाटोका रोग से बचाव के लिए रासायनिक फफूंदनाशक कॉपर ऑक्सीक्लोराइड 1 ग्राम प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें.

Credit: Pinterest

पनामा रोग से बचाव के लिए कार्बेन्डाजिम डब्लू.पी. 1 ग्राम प्रति लीटर पानी के घोल बनाकर छिड़काव करें. केले की पत्तियां चिकनी होती हैं. ऐसे में घोल में स्टीकर मिला देना लाभदायक होता है.

Credit: Pinterest

अधिक जानकारी के लिए किसान कॉल सेंटर के टोल फ्री नंबर 18001801551 पर या अपने जिले के सहायक निदेशक, पौधा संरक्षण से सम्पर्क कर सकते हैं.

Credit: Pinterest