शेरों से भी भिड़ने की ताकत रखती है ये बाहुबली भैंस!

05 June 2023

By: Aajtak.in

गुजरात में पाई जाने वाली जाफराबादी नस्ल की भैंस भी अपनी ताकत और दूध देने की क्षमता की वजह से किसानों के बीच बेहद लोकप्रिय है.

इसके दूध में 8% फैट होता है, जिससे शरीर को मजबूती मिलती है. 

गिर जंगलों से ताल्लुक रखने वाली जाफराबादी भैंस रोजाना 20 लीटर तक दूध देती है.

जाफराबादी भैंस को काफी ताकतवर माना जाता है.  

माना जाता है कि इस भैंस के अंदर  इतनी ताकत है कि ये एक शेर भी लड़ सकती है. 

इस भैंस की कीमत एक लाख रुपये तक पार कर जाती है.