1 करोड़ का भैंसा, रोजाना पीता है 10 लीटर दूध, सेब है पसंदीदा फल

21 November 2023

पुष्कर के अंतराष्ट्रीय मेले में  बहादुर नाम का भैंसा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

इस भैंसे की कीमत 1 करोड़ रुपये रखी गई है.

ये भैंसा रोजाना 10 लीटर दूध पीता है.

इस भैंसे को रोजाना सीजनल फ्रूट खाने को दिया जाता है.

सेब इस भैंसे का सबसे पसंदीदा फल है.

अजमेर के रहने वाले घनश्याम डांग के इस भैंसे को दूर-दूर से लोग पुष्कर मेले में पहुंच रहे हैं.