भारत में पाए जाने वाले अधिकतर मुर्गों की कीमत हजार से दो हजार रुपये तक होती है.
हालांकि, दुनिया में एक ऐसा मुर्गा पाया जाता है जो तकरीबन 1 लाख 86 हजार रुपये में बिकता है.
आयाम सेमेनी नाम के मुर्गे का ये दुर्लभ प्रजाति इंडोनेशिया में पाया जाता है.
यह अपने काले पंख, काली त्वचा और काले मांस के लिए जाना जाता है.
इनके काले रंग की वजह फइब्रोमेलानोसिस नाम की एक विकृति है.
इस मुर्गे को खाने से जबरदस्त ताकत मिलती है.
कई तरह की बीमारियों के खिलाफ इस मुर्गे के मांस का सेवन काफी लाभदायक माना जाता है.
इंडोनेशिया में इस मुर्गे को धार्मिक विधियों के लिए इस्तेमाल किया जाता है.