7a5b45ef714cacc52a0742d11d971e18

घर बैठे मंगवा सकते हैं अश्वगंधा पौधा, लगाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

AT SVG latest 1

30 Aug 2024

Credit: Pinterest

4aaf7d13af0d05914f52df694b374593

राष्ट्रीय बीज निगम (National Seeds Corporation) आपकी सुविधा के लिए ऑनलाइन अश्वगंधा का पौधा बेच रहा है.

Credit: Pinterest

93d3dc1d4ef3b66f51224612d8467ffc

अश्वगंधा के बीज को आप ओएनडीसी के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं. यहां आपको कई अन्य प्रकार की फसलों के बीज और पौधे आसानी से मिल जाएंगे.

Credit: Pinterest

85c15519c886d3bc190b0c2e4766e9db

तनाव और चिंता को दूर करने में अश्वगंधा को सबसे फायदेमंद माना जाता है. अश्वगंधा के कई तरह के इस्तेमाल के कारण इसकी मांग हमेशा बनी रहती है. 

Credit: Pinterest

c99409f7671a821ad7ec1b8966ab5592

अगर आप भी अपने घर के किचन गार्डन या बालकनी में अश्वगंधा के पौधे लगाना चाहते हैं तो ऑनलाइन ऑर्डर करके अपने घर मंगवा सकते हैं.

Credit: Pinterest

e63d4bd2fdda734225bdca1a16f54557

www.mystore.in पर जाकर आप ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं.

Credit: Pinterest

5d385563ba33af5eb314108e57dcdb22

इसका एक पौधा फिलहाल 17 फीसदी की छूट के साथ बहुत सस्ते में यानी मात्र 115  रुपये में ऑनलाइन मिल जाएगा. 

Credit: Pinterest

5c8bdb07bcdf2d5bdf324e81672454f6

घर में अश्वगंधा का पौधा लगाने के लिए सबसे पहले बड़े गमले का चयन करें. फिर गमले में मिट्टी और खाद डालकर उसमें पौधे को लगाएं.

Credit: Pinterest

7a5b45ef714cacc52a0742d11d971e18

मिट्टी ऐसी होनी चाहिए जो आसानी से पानी सोख ले और जिसका pH लेवल लगभग 7.5-8 के आस-पास हो. साथ ही ये ध्यान रखें कि मिट्टी में हमेशा नमी न रहे.

Credit: Pinterest

79ab4262e7e3ebad23d85634e7d1b23f

गमले को ऐसी जगह रखें जहां पर्याप्त धूप और हवा मिलती हो. गमले में पौधा लगाने के बाद, उन्हें भरपूर पानी दें और मिट्टी को एक पतली परत से ढक दें.

Credit: Pinterest

02193d5fd22d22808d299d31d1568b66

पौधों को थोड़े बड़े होने में 10 से 14 दिन लग सकते हैं. जब पौधों में नई पत्तियां निकल आएं, तब तक मिट्टी में लगातार नमी बनाए रखें.

Credit: Pinterest

जब पौधे कम से कम 4 इंच लंबे हो जाएं, तो आप उन्हें बगीचे की मिट्टी में रोप कर सकते हैं. वहीं, अश्वगंधा के पौधे को गर्म स्थानों पर लगाना अच्छा रहता है.

Credit: Pinterest