राजस्थान के पुष्कर में अंतराष्ट्रीय पशु मेला चल रहा है.
इस मेले में तरह-तरह के कंपटीशन आयोजित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में घोड़ा डांस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया.
इस प्रतियोगिता में कई घोड़ा मालिकों ने अपने घोड़ों को ढोल की थाप पर नचाया.
इस प्रतियोगिता में राजस्थान ही नहीं अन्य राज्यों के अश्व पालकों ने भी भाग लिया.
अश्व नृत्य प्रतियोगिता के दौरान घोड़ों ने नृत्य के साथ-साथ कई तरह के करतब भी दिखाए.
इस प्रतियोगिता में नागौर डीडवाना के प्रभु राम की घोड़ी कैटरीना पहले और सीकर के विजेंद्र दूसरे तथा अजमेर के मेघ सिंहोर झुनझुन के मदन सिंह तीसरे स्थान पर रहे.
बता दें इस पशु मेले में विदेशी पर्यटक भी शिरकत करने पहुंच रहे हैं.