20 June 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
पशुपालन से जुड़े लोग अपने पशु की देखभाल के लिए कई तरह के उपाय करते हैं.
Credit: PPinterest
अगर गलती से पशु ने पॉलीथिन खा ली है तो मुसीबत हो सकती है.
Credit: PPinterest
एक्सपर्ट की माने तो गायों के पेट में पॉलीथिन खाने से बड़ी-बड़ी गांठे जमा हो जाती हैं.
Credit: PPinterest
अगर गांठे ज्यादा बन गई है तो सिर्फ ऑपरेशन से ही बाहर निकाला जा सकता है.
Credit: PPinterest
लेकिन आज हम आपको एक घरेलू उपाय बता रहे हैं जिससे पॉलीथिन निकाली जा सकती है.
Credit: PPinterest
इस दवा को बनाने के लिए 100 ग्राम सरसों का तेल, 100 ग्राम तिल का तेल, 100 ग्राम नीम का तेल और 100 ग्राम अरण्डी का तेल मिले लें.
Credit: PPinterest
अब इस घोल को आधा लीटर गाय के दूध की छाछ में मिला लें. साथ ही, 50 ग्राम फिटकरी, 50 ग्राम सेंधा नमक भी पीसकर डालें.
Credit: PPinterest
सबको मिलाने के बाद 25 ग्राम साबुत राई मिला लें. अब इस घोल को तीन दिन तक गाय को थोड़ा-थोड़ा पिलाएं.
Credit: PPinterest
इसके साथ ही पशु को हरा चारा जरूर खिलाएं. इस प्रक्रिया के बाद गाय जुगाली करके पॉलीथिन निकाल देगी.
Credit: PPinterest