23 Oct 2024
Credit: Pinterest
अगर आप पशु पालन का बिजनेस करते हैं तो सर्दियां शुरू होने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए.
सर्दियों के दिनों में पशुओं के बीमार होने के चांस सबसे ज्यादा होते हैं. ऐसे में कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए.
सर्दियां शुरू होते ही कई पशु गंभीर रूप से बीमार हो जाते हैं. ऐसे में पशुपालक को लाखों का नुकसान भी हो सकता है.
सर्दियों के मौसम में अचानक से बारिश भी शुरू हो जाती है, इसके साथ ही ठंडी हवाएं भी चलती हैं. इसलिए एनिमल एक्सपर्ट की सलाह पर पशुपालक को जरूर ध्यान देना चाहिए.
सर्दियों के मौसम में किसी भी मौसम वेबसाइट पर मौसम का अपडेट लेते रहें. ज्यादा ठंड होने पर पशुओं के लिए खास इंतजाम करें.
पशुओं के रखने के लिए रात के वक्त बाड़े को तिरपाल यो मोटे कपड़े से ढकें. पशुओं को डायरेक्ट फर्श पर न बिठाएं, ऐसे में वे काफी बीमार हो सकते हैं.
पशुओं के बाड़े को गर्म रखने का भी इंतजाम करें, इसके साथ ही सही मात्रा में धूप और रोशनी आनी चाहिए.
सर्दियों में मक्खी-मच्छर से बचाने के लिए बाड़े में लेमनग्रास और नारगुण्डी टांग दें. इसके अलावा आप नीम के तेल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
पशुओं को मोटे कपड़े, बोरी पहनाकर या मोटे कंबल पहनाकर रखें.
पशुओं को गर्म रखने के लिए खली और गुड़ खिलाएं. इसके साथ ही ज्यादा ठंड होने पर दिन में तीन से चार बार हल्का गर्म पानी पीने को दें.
किसी भी तरह की बीमारी के लक्षण दिखने पर पशु डॉक्टर को दिखाएं.
सर्दियों के मौसम में पशुओं ठंडा चारा और पानी नहीं देना चाहिए. निमोनिया से बचाने को नमी और धुंए वाली जगह पर पशुओं को नहीं रखना चाहिए.