घर में लगाएं ये इनडोर प्लांट्स, मिलेगी स्वच्छ और प्रदूषण रहित हवा

08 August 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

ताजा साफ हवा हमारे जीवन में ऊर्जा लेकर आती है, यह हमारे स्वस्थ रहने में काफी मदद करती है. 

Photo-Pexels

आज हम जानेंगे कि कौन-से ऐसे इनडोर पौधे हैं, जिनका इस्तेमाल करने से हम घर की हवा को साफ और ताजा बनाए रख सकते हैं.

Photo-Pexels

एरेका पाम हवा में से टोक्सीन्स हटाने का काम करता है. यह फॉर्मेल्डिहाइड, जाइलीन और टोल्यूनि (इनडोर वायु प्रदूषण के स्रोत) को हटाकर साफ हवा देने में मदद करता है.

एरेका पाम (Areca Palm)

Photo: Pexels

यह हवा से बेंजीन, फॉर्मेल्डिहाइड और ट्राइक्लोरोइथीलीन को छानने में मदद करता है, यह ऑफिस या रूम के लिए काफी बेहतर विकल्प हो सकता है.

बांस का ताड़ (Bamboo Palm)

Photo: Pexels

रबर प्लांट फॉर्मलडिहाइड  जैसे हानिकारक रसायनों को हवा में से दूर करने में मदद करता है. यह ऑफिस, लिविंग रूम या बेडरूम के लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है.

रबर प्लांट (Rubber Plant)

Photo: Pexels

इंग्लिश आइवी हवा को शुद्धता देने का कार्य करता है, यह हवा में मौजूद फफूंद को हटाकर, एस्बेस्टस, बेंजीन, फॉर्मेल्डिहाइड और ज़ाइलीन जैसी गैसों को फिल्टर करने में मदद करता है.

इंग्लिश आइवी (English Ivy)

Photo: Pexels

पीस लिली अपने आकर्षक सफेद फूलों के साथ-साथ हवा को साफ रखने के लिए भी जाना जाता है. यह हवा से मोनिया, बेंजीन, फॉर्मेल्डिहाइड और ट्राइक्लोरोइथिलीन जैसे विषाक्त पदार्थों को हटाने का कार्य करता है.

पीस लिली (Peace Lily)

Photo: Pexels

बोस्टन फर्न हवा में नमी को बनाए रखने में मदद करता है, यह हवा में मौजूद फॉर्मेल्डिहाइड और ज़ाइलीन को हटाकर हवा को शुद्ध करता है.

बोस्टन फर्न (Boston Fern)

Photo: Pexels

डंब केन इसकी खूबसूरत बड़ी पत्तियों के साथ-साथ, हवा में मौजूद  ज़ाइलीन और टोल्यूनि को दूर करने में मदद करता है.

डंब केन (Dumb Cane)

Photo: Pexels

पोथोस कम देखभाल में भी अच्छे से ग्रो होने के लिये जाना जाता है, यह हवा में मौजूद फॉर्मेल्डिहाइड, बेंजीन और जाइलीन को दूर करने में मदद करता है.

पोथोस (Pothos)

Photo: Pexels