15 Aug 2024
Credit: Pinterest
अगर आप मधुमक्खी पालन का बिजनेस करना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है.
Credit: Pinterest
बिहार सरकार ने किसानों को मधुमक्खी पालन एवं शहद उत्पादन योजना के लिए 80 प्रतिशत सब्सिडी देने की घोषणा की है.
Credit: Pinterest
बिहार सरकार कृषि, बागवानी, पशुपालन जैसे क्षेत्रों में अलग-अलग योजनाओं के माध्यम से किसानों की आय बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है.
Credit: Pinterest
इस योजना के तहत किसानों को बी बॉक्स, बीहाइव्स, हनी एक्सट्रैक्टर्स और फूड ग्रेड कंटेनर्स दिए जाएंगे, जिससे फसलों की उत्पादकता भी बढ़ेगी.
Credit: Pinterest
योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को उद्यान निदेशालय, कृषि विभाग, बिहार की आधिकारिक वेबसाइट https://horticulture.bihar.gov.in/ पर जाकर आवेदन करना होगा.
Credit: Pinterest
यह योजना राज्य के 15 जिलों में चलाई जा रही है. इनमें अरवल, भोजपुर, बक्सर, गोपालगंज, जहानाबाद, कैमूर, लखीसराय, मधेपुरा, नवादा, सारण, शेखपुरा, शिवहर, सीतामढ़ी, सिवान और सुपौल शामिल है.
Credit: Pinterest
इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को प्राधिकृत संस्थान से ट्रेनिंग लेनी अनिवार्य है.
Credit: Pinterest
योजना के तहत लाभार्थी यानी एक मधुमक्खी पालक को अधिकतम 20 बॉक्स और न्यूनतम 10 बॉक्स दिए जाएंगे, जबकि मांग के अनुसार, 20 बॉक्स पर एक हनी एक्सट्रैक्टर यंत्र दिया जाएगा.
Credit: Pinterest
योजना के तहत लाभुकों को बी बॉक्स, बी हाइव्स, हनी एक्सट्रेक्टर और फूड ग्रेड कंटेनर भी दिया जाएगा.
Credit: Pinterest
राज्य सरकार ने इस बार तय किया है कि योजना का लाभ केवल नए मधुमक्खी पालकों को ही दिया जाएगा.
Credit: Pinterest
पिछले 3 साल में उद्यान निदेशालय द्वारा मधुमक्खी पालन योजना का लाभ ले चुके लाभार्थी इस वर्ष योजना का लाभ नहीं ले सकेंगे.
Credit: Pinterest
योजना के लिए आवेदन करने के लिए आपके फोन में वन टाइम पासवर्ड (OTP) आएगा, जिसके वेरिफिकेशन के बाद ही आवेदन सक्सेस होगा.
Credit: Pinterest
चयनित लाभार्थियों के नाम की घोषणा लॉटरी के आधार पर की जाएगी. योजना में आरक्षित और अनारक्षित वर्ग के लिए सब्सिडी अलग-अलग है.
Credit: Pinterest