g4dbacb688 1698644725

किसान खरीद लें ये मशीनें, काम कई गुना हो जाएगा आसान 

30 October, 2023

g8050640e6 1698644725

खेती में मशीनों के योगदान से किसानों का काम काफी आसान हो गया है. 

g66e5a94e7 1698644725

बाजार में ऐसी कई सारी कृषि मशीन हैं, जो खेत के बड़े से बड़े काम को मिनटों में पूरा कर देती हैं.

g1436f8604 1698644725

हम कुछ ऐसे ही कृषि यंत्रों के बारे में आपको जानकारी देने जा रहे हैं.

gb588f6381 1698644725

आपको बता इन खेती की मशीनों को खरीदने पर सरकार की तरफ से सब्सिडी भी मिलती है.

tractor78877878

कल्टीवेटर इस मशीन से खेत में चलाने से खरपतवार नष्ट हो जाती है. इसे खेत की मिट्टी ढीली की जाती है.

dril tril8799898

ट्रैक्टर चालित रोटो टिल ड्रिल ट्रैक्टर चालित रोटो टिल ड्रिल- इस मशीन से किसानों का समय व मेहनत दोनों की बचत होती है. दरअसल, इससे किसान खेत की जुताई और बुवाई एक साथ कर सकते हैं.

seed dril0909090909

सीड-कम-फर्टी ड्रिल इस मशीन की मदद से किसान एक साथ एक ही समय में कई कतारों में आसानी से बीज बो सकते हैं. यह मशीन खेत की मिट्टी के काफी गहराई में बीज को बोती है. ताकि वह सही से विकसित हो सके.

seed drili8989989008909

फसलों की कटाई और निराई/गुड़ाई करने के लिए किसान हैन्ड हो/व्हील हो/बहुउद्देशीय व्हील, कम्बाइन हारवेस्टर, दांतेदार हंसिया और रीपर मशीन का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो किसानों के लिए बेहद किफायती हैं.