मिनटों में हो जाएगा घंटो का काम...खेती-किसानी को आसान बनाएगी ये मशीन

16 August 2023

By: aajtak,in

आधुनिकता के दौर में नई-नई तकनीक और मशीनों की मदद से खेती-किसानी को आसान बनाने की कोशिश की जा रही है.

इसी कड़ी में खेती-किसानी में कृषि ड्रोन की भी एंट्री कराई गई.

ड्रोन से यूरिया और दवाई का छिड़काव करने से स्प्रे से मनुष्य पर पड़ने वाले बुरे प्रभाव से भी बचा जा सकता है. 

इसके अलावा छिड़काव के वक्त होने वाले पानी के इस्तेमाल में भी कमी आती है. 

परंपरागत तरीके से एक एकड़ में दवा और यूरिया का छिड़काव करने में एक घंटे से ज्यादा का समय लगता है, जबकि इस तकनीक से 6 से 8 मिनट में छिड़काव किया जा सकता है.

किसानों को कृषि ड्रोन की खरीद पर 40% सब्सिडी यानी 4 लाख तक का अनुदान दिया जा रहा है.

कृषि ड्रोन लेने के लिए किसान केंद्र और अपने राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही कृषि यंत्र अनुदान योजना में आवेदन कर सकते हैं.