geranium7877787

कम वक्त में ही अमीर बना देंगी ये सुगंधित फसलें, सरकार भी करती है मदद

11 August 2023

By: Abdul Basheer

cranesbill 1691754448

एरोमा मिशन के तहत देश में सुगंधित फसलों की खेती तरफ किसानों की दिलचस्पी बढ़ी है.

Geranium

इन फसलों को अपनाने पर किसानों को बकायदा सब्सिडी भी मिलती है.

green jackfruit
pexels pho 1691754519

हम आपको ऐसे ही 3 सुगंधित फसलों के बारे में बताने में जा रहे हैं, जिसकी खेती कर किसान बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैं.

pexels pho 1691753695

लेमनग्रास को आम भाषा में नींबू घास कहा जाता है. पशु इस फसल को खाना नहीं पसंद करते हैं. 

lemongrass8888787

एक बार फसल लगाने के बाद 4-5 साल तक इस फसल से मुनाफा हासिल किया जा सकता है. 

lemongrass

मार्केट में इसका तेल 1200 रुपये प्रति लीटर तक बिकता है.

Geranium

जिरेनियम एक सुगंधित पौधा है. इसके पौधे से तेल निकालने का काम किया जाता है. इस तेल का इस्तेमाल औषधीय दवाएं, साबुन, इत्र और सौंदर्य प्रसाधन बनाने में किया जाता है.

geranium7877787

 जिरेनियम की खेती के लिए कम पानी वाली जगह उपयुक्त होती है. इसके तेल की कीमत बाजार में 20 हजार रुपये प्रति लीटर तक है.  

vetiver grass sixteen nine

खस के प्रत्येक भाग जड़-पत्ती और फूल का उपयोग कर किसान बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैं. इनका उपयोग महंगे इत्र, सगंधीय पदार्थ, सौंदर्य प्रसाधनों तथा दवाइयों को बनाने में किया जाता है.