अक्सर पशुपालक शिकायत करते हैं कि उनकी गाय-भैंस दूध देना कम कर देती हैं.
दरअसल, दुधारू पशुओं के दुग्ध उत्पादन क्षमता कम होने के पीछे कई कारण होते हैं.
भीषण गर्मी के चलते पशुओं की दुग्ध उत्पादन क्षमता प्रभावित होती है.
थनैला और गलघोंटू जैसे बीमारियों के चलते गाय-भैंस दूध देना कम कर देती हैं.
चारे में पोषण की कमी के चलते भी गाय-भैंस की दुग्ध उत्पादन की क्षमता प्रभावित होती है.
पशुओं को लगने वाले जरूरी टीके अगर आपने समय से नहीं लगवाए हैं तो भी गाय-भैंस की दुग्ध उत्पादन क्षमता कम हो जाती है.
अगर आपकी गाय-भैंस कम पानी पीती है तो भी उसके दुग्ध उत्पादन की क्षमता प्रभावित हो सकती है.
गाय-भैंस के शरीर में कैल्शियम, कॉपर, जिंक जैसे तत्वों की कमी है तो भी वह दूध कम देने लगती हैं.
संतुलित मात्रा में हरा चारा नहीं खिलाने से भी गाय-भैंस कम दूध देने लगती हैं.