02 July 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
PM Kisan योजना की 20वीं किस्त का इंतजार करोड़ों किसानों को है.
Credit: Pinterest
फरवरी 2019 में शुरू हुई पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त 24 फरवरी 2025 को आई थी.
Credit: Pinterest
4 महीने हो चुके हैं, लेकिन किसानों के खातों में अब तक 20वीं किस्त के 2,000 रुपये क्रेडिट नहीं हुए हैं.
Credit: Pinterest
बता दें कि सरकार की ओर से साफ कहा गया है कि आवेदन में अगर कोई गलती है या e-KYC पूरी नहीं है, तो उनके पैसे रुक जाएंगे.
Credit: Pinterest
ऐसे में किसान जल्द ही अपने जरूरी दस्तावेज और e-KYC अपडेट कर लें. क्योंकि इस महीने यानी जुलाई में 20वीं किस्त आने की पूरी उम्मीद है.
Credit: Pinterest
पीएम किसान योजना के तहत केंद्र सरकार करोड़ों किसानों को हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता पहुंचाती है. पैसे तीन बराबर किस्तों में ट्रांसफर किए जाते हैं, जिसमें 4 महीने के अंतरात होता है.
Credit: Pinterest
ऐसे में अगर ई-केवाईसी नहीं हुआ है या लैंड रिकॉर्ड वेरीफिकेशन में गलती, फार्मर रजिस्ट्री पूरी ना होना, बैंक डिटेल्स में गलती, आधार और नाम में मिसमैच, जमीन रिकॉर्ड अपलोड नहीं होने के कारण 20वीं किस्त रुक सकती है.
Credit: Pinterest
किसान जल्द से जल्द पोर्टल पर जाकर अपना खाता अपडेट कर लें. इसे आप PM-Kisan पोर्टल, CSC केंद्र या मोबाइल ऐप के जरिए आसानी से कर सकते हैं.
Credit: Pinterest
साथ ही ई-केवाईसी और दस्तावेज अपडेट करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं 'e-KYC' सेक्शन में जाकर आधार नंबर डालें, OTP के जरिए प्रक्रिया पूरी करें.
Credit: Pinterest
फिर 'Farmer Corner' में जाकर अपनी भूमि और बैंक डिटेल्स जांचें. अगर कोई गलती है तो सुधार कर दोबारा सबमिट कर दें.
Credit: Pinterest